बहराइच : बनारस के लिए शुरू हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से गोंडा होकर बनारस जाने वाली ट्रेन का उद्घाटन सोमवार को सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया। उद्घाटन होने और ट्रेन रवाना होने पर जिलेवासी काफी खुश दिखे। इंटर सिटी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। तराई के जनपदों को इंतजार करा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात में पहुंची। …
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से गोंडा होकर बनारस जाने वाली ट्रेन का उद्घाटन सोमवार को सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया। उद्घाटन होने और ट्रेन रवाना होने पर जिलेवासी काफी खुश दिखे। इंटर सिटी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
तराई के जनपदों को इंतजार करा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात में पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। सुबह 5.15 बजे ट्रेन बहराइच से गोंडा के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व पयागपुर में व्यापारियों के साथ नगर के लोगों ने चालक और गार्ड का स्वागत किया। इस दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, बैजनाथ रस्तोगी, मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे।
चार जनपद को मिलेगा लाभ
बहराइच से बनारस के लिए चलने वाली ट्रेन से जिले के साथ बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा जनपद के लोगों को लाभ होगा। ट्रेन अयोध्या होते हुए बनारस जायेगी।
यह भी पढ़ें –धन शोधन मामला: अदालत ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत पांच सितंबर तक बढ़ाई