दिल्ली: हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली: हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के पास हाथ में छड़ लिए दिखता …

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के पास हाथ में छड़ लिए दिखता है।

उन्होंने कहा कि आसपास की कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया और स्थानीय लोगों ने भी उसके नशे के आदी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदिर में स्थानीय लोगों की मदद से एक नयी मूर्ति स्थापित कर दी गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। ऐसा संदेह है कि व्यक्ति नशे में था। हम उसकी तलाश कर रहे हैं।’’ पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) ने ट्वीट किया, ‘‘पुलिस दोषी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इलाके में शांति है।’’

ये भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ये लोग CBI-ED खेल रहे, देश कैसे तरक्की करेगा?