संभल : दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संभल : दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संभल/असमोली/अमृत विचार। पुलिस ने दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपने भाई फरमान के विदेश से लौटने के बाद बंधक बनाने की सूचना असमोली पुलिस को दी थी। शनिवार …

संभल/असमोली/अमृत विचार। पुलिस ने दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपने भाई फरमान के विदेश से लौटने के बाद बंधक बनाने की सूचना असमोली पुलिस को दी थी। शनिवार को सर्विसलांस की मदद से पुलिस ने फरमान सहित उसके दो साथियों को थाना क्षेत्र के एक गांव में बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दुबई तस्करी कर लाया गया 21 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

मौका पाकर उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में फरमान ने सोना बेचने के लिए परिजनों को खुद के बंधक बनाने की झूठी सूचना देने की बात कबूली। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया। गांव मछारी निवासी नफीस पुत्र गुलाम नबी ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर माफी निवासी औरंगजेब पुत्र इफ्तेहार हुसैन ने उसके भाई मोहम्मद फरमान को तीन माह के वीजा पर दुबई भेजा था। वीजा समाप्त होने पर वहीं किसी व्यक्ति ने उसका टिकट कराकर हैदराबाद एयरपोर्ट भेज दिया था। एयरपोर्ट आने के बाद वह गायब हो गया था।

फोन पर बात करने पर उसने किसी व्यक्ति के द्वारा बंधक बनाने की बात कही थी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए व्यक्ति की तलाश कर रही थी। शनिवार को लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा शाहपुर डसर बस स्टैंड के पास टीन शेड से फरमान सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मौका पाकर एक अभियुक्त अकरम अगवानपुर मुरादाबाद फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से 409.18 ग्राम सोना और टूटे बर्तन बरामद कर थाना लेकर आ गई। पुलिस पूछताछ में फरमान ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने गैंग बनाकर रखा है, जो दुबई से कस्टम ड्यूटी बचाते हुए सोने के बिस्कुट देश में लेकर आते हैं और उसकी मोहर गलवा कर बाजार में बेच देते हैं। शनिवार को भी वह सोना बेचने के लिए जा रहे थे। फरमान ने बताया कि सोना बेचने के लिए ही उसने परिजनों को बंधक बनाने के झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्तों का रविवार को चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें:- नैनीताल: कॉलगर्ल की मांग करने वाले दिल्ली के पर्यटकों की नाव चालकों ने की धुनाई

ताजा समाचार

लखनऊ में आयोजित होगा खेलों का महाकुंभ, KD सिंह बाबू स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन 
Bareilly: दो युवकों पर तेजाब से हमला, एक बुरी तरह झुलसा, बोला- युवती ने कराया ये सब
Jaat box office collection : बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म जाट की दहाड़, सात दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये
लखीमपुर खीरी: महिला डॉक्टर को धमकी, बोला- 50 लाख दो, वरना परिवार समेत खत्म कर दूंगा 
अखिलेश यादव को है जान का खतरा? सपा नेता ने अमित शाह को पत्र लिखकर की NSG सुरक्षा देने की मांग
लखनऊ: PAC स्टेडियम में दौड़े पेंशनर: सुलखान सिंह की टीम ने मारी बाजी, पहली बार महिलाएं भी हुईं शामिल