गौतमबुद्ध नगर : गालीबाज महिला गिरफ्तार, सोसाइटी से भी होगी निष्कासित

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने गालीबाज महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में यह महिला जिसका नाम भव्या है सोसाइटी के गार्ड को गालियां देती दिखाई दी थी। नोएडा पुलिस ने इस संबंध में थाना सेक्टर 126 में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार …
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने गालीबाज महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में यह महिला जिसका नाम भव्या है सोसाइटी के गार्ड को गालियां देती दिखाई दी थी। नोएडा पुलिस ने इस संबंध में थाना सेक्टर 126 में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने महिला पर आईपीसी की धाराओं 153 ए, 323, 504, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
बता दें कि, सेक्टर-126 की जेपी विश टाउन सोसाइटी के एक फ्लैट में किराये पर रहने वाली भव्या राय सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने से गार्ड पर भड़क गई थी। इसके बाद गुस्साई महिला ने गार्ड का कॉलर पकड़कर उसके साथ बदसलूकी की और बिहारी कहते हुए उसे गंदी-गंदी गालियां दीं।
इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद पीड़ित गार्ड ने नोएडा पुलिस को कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल