अयोध्या: कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल

अयोध्या: कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल

अयोध्या। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कसरत शुरू कर दी है। रविवार को विशेषज्ञों के नेतृत्व में चिन्हित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माक ड्रिल में कोरोना मरीजों के साथ पेश आने, उनके उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दे प्रदर्शन …

अयोध्या। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कसरत शुरू कर दी है। रविवार को विशेषज्ञों के नेतृत्व में चिन्हित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माक ड्रिल में कोरोना मरीजों के साथ पेश आने, उनके उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दे प्रदर्शन कराया गया।

सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाई जा रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र में आपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। रविवार को माक ड्रिल में कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम की रणनीति के तहत शासन द्वारा कोविड के लिए चिन्हित चिकित्सालयों में तैयारियों को ध्यान में रखते हुए चिन्हित चिकित्सालयों, मेडिकल कालेज में मॉक ड्रिल और रिहर्सल सम्पन्न हुआ।

मॉक ड्रिल/रिहर्सल के लिए नामित नोडल अधिकारी डा रमेश गोयल, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश चौधरी, डा अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ आशाराम के नेतृत्व में जिला महिला अस्पताल में मॉक ड्रिल सफलता पूर्वक हुआ। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में भी जनपद के अन्य चिन्हित चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल कराई गई।

यह भी पढ़ें:-बरेली: बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, घट रही सैंपलिंग, CMO को चेतावनी