बरेली: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटने के बाद तारीख का इंतजार, CDO ने लिया संज्ञान
बरेली, अमृत विचार। शासन ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फैसलेसस योजना शुरू की लेकिन ऑफलाइन लाइसेंस की साइट को बंद नहीं किया गया है। जानकारी होने पर आवेदन करने के बाद लोग घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट दे रहे हैं। जबकि पहले की तरह बिना फैसलेस वाली योजना पर आवेदन करने के …
बरेली, अमृत विचार। शासन ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फैसलेसस योजना शुरू की लेकिन ऑफलाइन लाइसेंस की साइट को बंद नहीं किया गया है। जानकारी होने पर आवेदन करने के बाद लोग घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट दे रहे हैं। जबकि पहले की तरह बिना फैसलेस वाली योजना पर आवेदन करने के बाद भी फीस कट जा रही है, लेकिन आवेदन करने वालों को स्लाट नहीं मिल रहा है। इस खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद सीडीओ ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने आरआई को पत्र भेजकर मामले की वजह पूछी है।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करने वालों को स्लाट ही नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनकी जमा की गई फीस भी बर्बाद हो जा रही है। वहीं परिवहन निदेशालय की ओर से नॉन फैसलेस लर्निंग लाइसेंस के सिर्फ तीन ही स्लॉट एक दिन में दिए जाते हैं। कई बार जिले के जनप्रतिनिधि भी शासन को इस समस्या को लेकर पत्र लिख चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
अमृत विचार ने पिछले माह इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अब सीडीओ जग प्रवेश ने मामले का संज्ञान लिया है। सीडीओ ने पत्र भेजकर फीस कटने के बाद भी तिथि नहीं मिलने की वजह पूछी है। वहीं इस मामले में आरआई एमपी सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से ही ऑनलाइन फीस ली जा रही है। जबकि ऑफलाइन टेस्ट देने के लिए स्लाट को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जान खतरे में डाल बिना किसी सेफ्टी किट के यूनिपोल पर चढ़ा मजदूर