त्रिपुरा औद्योगिक क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ‘बोधजंगनगर औद्योगिक विकास केंद्र’ में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’ पर चिंता व्यक्त करते हुए ‘अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं करने’ के लिए शनिवार को पुलिस को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद कई मामलों में …
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ‘बोधजंगनगर औद्योगिक विकास केंद्र’ में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’ पर चिंता व्यक्त करते हुए ‘अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं करने’ के लिए शनिवार को पुलिस को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद कई मामलों में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। उन्होंने पश्चिम त्रिपुरा जिले में पुलिस को “नियमों के अनुसार कार्य करने” का निर्देश दिया।
बोधजंगनगर में औद्योगिक विकास केंद्र, 535.73 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक रबड़ पार्क, एक फूड पार्क और एक निर्यात प्रोत्साहन पार्क समेत कई परियोजनाएं चल रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि माफिया समूहों के कथित हस्तक्षेप, खराब सड़क संपर्क और अन्य बाधाओं के कारण केंद्र के अधिकतर कार्यक्रम अधर में लटके हैं।
साहा ने बोधजंगनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”उद्योग के विकास के लिए पहली शर्त शांति है। हालांकि, मैंने सुना है कि यहां की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कानून के मुताबिक काम नहीं किया है।” उन्होंने बताया कि विकास केंद्र की चारदीवारी के कुछ हिस्सों को “अज्ञात बदमाशों” ने “क्षतिग्रस्त या नष्ट” कर दिया है। साहा ने कहा, ”हमें उन लोगों के मन में डर बिठाना होगा, जो हमें भयभीत करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की ‘हल्लाबोल महारैली’ की तैयारी के लिए बैठक 22 अगस्त को