इस बार भी आसान नहीं होगा मिशन एडमिशन, बरेली कॉलेज में हुए क्षमता से दुगुने आवेदन
बरेली, अमृत विचार। इस बार भी इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बरेली कॉलेज बरेली है। हर साल की तरह इस बार इस वर्ष भी बरेली कॉलेज में एडमिशन लेना इतना आसान नही होगा। अभी तक कॉलेज में ऑनलाइन से दो गुना आवेदन आ चुके हैं। बीएससी, बीए और बीकॉम में सबसे अधिक …
बरेली, अमृत विचार। इस बार भी इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बरेली कॉलेज बरेली है। हर साल की तरह इस बार इस वर्ष भी बरेली कॉलेज में एडमिशन लेना इतना आसान नही होगा। अभी तक कॉलेज में ऑनलाइन से दो गुना आवेदन आ चुके हैं। बीएससी, बीए और बीकॉम में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। इन कोर्स में एडमिशन को लेकर सबसे अधिक आवेदन आए हैं। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि इस बार इंटरमीडिएट के बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत बहुत अच्छा गया है। तो कॉलेज की मेरिट भी पिछले साल के मुकाबले इस बार भी ऊंची जा सकती है।
शिक्षकों का कहना है कि सबसे अधिक मेरिट हाई बीकॉम की जाने का अनुमान है। बरेली कॉलेज में सबसे अधिक बीकॉम की सीटे हैं। 1040 सीटों के लिए दोगुने आवेदन आ चुके हैं। कॉलेज ने आदेश जारी किया है कि जिन लोगों ने कॉलेज में आवेदन किया है वह अभी से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे कर लें। क्योंकि सितंबर के पहले सप्ताह में मेरिट घोषित होते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मेरिट में नाम आने के बाद तुरंत ही सभी डॉक्यूमेंट की जांच भी होगी। इसलिए समय पर डॉक्यूमेंट नहीं होने पर एडमिशन भी रूक सकता है। इसलिए अभिभावक और छात्र छात्राएं अभी से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सभी मार्कशीट, स्कूल टीसी आदि अभी से पूरी करा लें। बीते साल कई छात्र-छात्राओं को इसलिए मेरिट में नाम आने के बाद भी एडमिशन नहीं मिल पाया था उनके डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे।
ये भी पढ़ें- बरेली : राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन