बरेली: रायफल क्लब में डिस्ट्रिक्ट शूटिंग कंपटीशन का हुआ समापन, मेडल पाकर विजेताओं के खिले चेहरे

बरेली: रायफल क्लब में डिस्ट्रिक्ट शूटिंग कंपटीशन का हुआ समापन, मेडल पाकर विजेताओं के खिले चेहरे

बरेली अमृत विचार। जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बरेली शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 मेडल हासिल किया। पुरुष वर्ग राइफल में अश्विनी कुमार सिंह ने गोल्ड नमन तिवारी ने सिल्वर ओम ने ब्रांज मेडल हासिल किया। जबकि महिला वर्ग राइफल में हिबा खान गोल्ड अनामिका चौधरी सिल्वर अदिति सिंह ब्रांज मेडल …

बरेली अमृत विचार। जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बरेली शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 मेडल हासिल किया। पुरुष वर्ग राइफल में अश्विनी कुमार सिंह ने गोल्ड नमन तिवारी ने सिल्वर ओम ने ब्रांज मेडल हासिल किया। जबकि महिला वर्ग राइफल में हिबा खान गोल्ड अनामिका चौधरी सिल्वर अदिति सिंह ब्रांज मेडल हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग पिस्टल में तन्जीत ने गोल्ड ऋषभ शर्मा सिल्वर मेडल पाया। जूनियर वर्ग पिस्टल पुरुष योगेश मौर्य गोल्ड रंजीत गोल्ड मोहम्मद तन्हा ब्रांज मेडल हासिल किया।

महिला वर्ग पिस्टल में अनुष्का गोल्ड मंतशा सिल्वर भावना ब्रांज मेडल हासिल किया। वहीं यूथ वर्ग में मयंक शर्मा गोल्ड अथर्व कुमार सिल्वर यूथ वर्ग पिस्टल में पार्थ अग्रवाल गोल्ड मेडल हासिल किया। एकेडमी से कुल 35 शूटरों ने प्रतिभा किया जिनमें वृंदा, अनुष्का, मयंक, सुभान पार्थ, हीवा, नमन, रुचि, अश्वनी, राखी, निशांत, योगेश, तनजीत, रंजीत, अनामिका, रेनू, भावना, तला, ऋषभ, गौतम, मनोज, वंश, दीप्ति, सारा, फातिमा, इमाद, अभय कुमार, अदिति, आदित्य, शिखा यादव, गौरव कुमार शर्मा, ओम गुप्ता, अमित यादव, दानिश अहमद आदि ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें – बरेली: जन्मदिन की डांस पार्टी में बिन बुलाए आए मनचले, लड़कियों के कमरे में घुसते ही उतरा नशा