रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 20 से 31 अगस्त तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, प्रशासन मुस्तैद

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 20 से 31 अगस्त तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, प्रशासन मुस्तैद

रानीखेत, अमृत विचार। 20 अगस्त से 31 अगस्त तक यहां सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित अग्निपथ भर्ती रैली को संपन्न करने के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा भर्ती में आने वाले युवाओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीमें तैनात …

रानीखेत, अमृत विचार। 20 अगस्त से 31 अगस्त तक यहां सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित अग्निपथ भर्ती रैली को संपन्न करने के लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा भर्ती में आने वाले युवाओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीमें तैनात कर दी गई है।

शनिवार से 31 अगस्त तक होने वाली अग्निपथ भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए यहां युवाओं का आना जारी हो गया है। प्रशासन द्वारा युवाओं के ठहरने के लिए छह विद्यालय चयनित किए गए हैं। कुमाऊं मंडल के चार जिले की तहसील वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और छावनी परिषद ने विशेष इंतजाम किए हैं।

संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बताया कि भर्ती में आने वाले युवाओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। उन्हें उचित दामों पर खाने की व्यवस्था के लिए टेंट वालों को जिम्मेदारी दी गई है। सचल दल खाने की गुणवत्ता और ओवर रेटिंग की व्यवस्था दिखेगी। सफाई की व्यवस्था छावनी परिषद को सौंपी गई है। भर्ती के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच के लिए प्रशासन ने 14 लोगों की टीम गठित की है। इसके साथ ही दलालों पर नजर रखने के लिए भी विशेष टीम का गठन किया गया है।

ताजा समाचार

इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान
शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला