बरेली: बेटे और बहू का झगड़ा सुलझाने गए थे पिता, पंचायत के दौरान दे दिया धक्का, मौके पर मौत

बरेली: बेटे और बहू का झगड़ा सुलझाने गए थे पिता, पंचायत के दौरान दे दिया धक्का, मौके पर मौत

मीरगंज (बरेली), अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया। शुक्रवार को दोनों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को निपटाने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया, बताया जा रहा है कि इसी दौरान लड़की पक्ष में लड़के के पिता को धक्का दे दिया, जिससे …

मीरगंज (बरेली), अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया। शुक्रवार को दोनों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को निपटाने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया, बताया जा रहा है कि इसी दौरान लड़की पक्ष में लड़के के पिता को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तिलमास की पश्चिम गौटिया से जुड़ा है। यहां के रहने वाले मूल चंद्र उम्र 75 वर्ष के बेटे कुंवर सेन व बहू फूला देवी में किसी बात पर विवाद हो गया था। शुक्रवार को दोनों पक्षों के मध्य मामले को सुलझाने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसी बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के किसी सदस्य ने कुंवर सेन के पिता मूलचंद को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वे वहीं गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

चर्चा है कि फूलवती तथा उसके भाई जीवन राम व चाचा ज्ञानी निवासी ग्राम खजुरिया थाना शाही जिला बरेली ने मिलकर भरी पंचायत में कुंवर सेन को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया, जिस पर कुंवर सेन के पिता मूल चंद बचाने आए तो उन्हें भीं बुरी तरह पीटा गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी राज कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, हल्का दारोगा देवराज मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच पड़ताल की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा जा चुका हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: स्वास्थ विभाग ने जारी किया सरकारी आवासों मे जमें अवैध कब्जेदारों को नोटिस, दो दिन का दिया समय

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश