सजा पूरी कर चुके सिख कैदी रिहा किये जायें- बिक्रम सिंह मजीठिया

बकाला। शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने जेल की सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हे अपने परिवारों के पास लौटने का अधिकार है। श्री मजीठिया ने यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद कहा कि ‘‘ इन अरदासों कारण ही …
बकाला। शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने जेल की सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हे अपने परिवारों के पास लौटने का अधिकार है। श्री मजीठिया ने यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद कहा कि ‘‘ इन अरदासों कारण ही मुझे एक झूठे मामले में जमानत मिल सकी है, जिसका मकसद मेरे राजनीतिक करियर को तबाह करना था’’।
उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिख बंदियों को उनके आजीवन कारावास का पूरा कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी कैद में रखा गया है। ‘‘ मुझे विश्वास है कि उनकी जल्द रिहाई के लिए हमारी अरदास भी जल्द ही सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि बंदी सिंहों को उनके द्वारा की गई कार्रवाई के लिए सजा भुगतनी पड़ रही है। उन्होने कहा, ‘‘ बंदी सिंहों ने 1984 में श्री हरिमंदिर साहिब के हमले और सिखों के कत्लेआम सहित गंभीर उकसावे के बाद प्रतिक्रिया की थी।
उन्होने यह भी बताया कि कैसे भाई राजोआणा ने सभी बाधाओं को पार किया और जेल में ‘फांसी चक्की’ आठ गुणा आठ फीट की कोठरी में पिछले 28 सालों से पटियाला जेल में धर्मपरायणता का जीवन जी रहे हैं। मजीठिया ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा की गई बदलाखोरी की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति से किसी को फायदा नही होता है। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कनाडा भाग गए और वापिस नही लौट रहे हैं , जबकि पूर्व पी.सी.सी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा करने से भाग रही है। उन्होने कहा ‘‘ पंजाबियों को पहले कांग्रेस ने धोखा दिया , अब आप सरकार भी उनके ही नक्शेकदम पर चल रही है और सभी महिलाओं को 1000 रूपया प्रति महीना देने और युवाओं को नौकरी देने के अलावा ठेके पर रखे कर्मचारियों को नियमित करने से इंकार कर रही है। यहां तक कि बहुप्रचारित बिजली रियायत योजना भी इसकी शर्तों के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है’’।
मजीठिया ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आप पार्टी की सरकार महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मदद के लिए कुछ भी नही कर रही है। ‘‘ इसने पेट्रोल और डीजल पर राज्य वैट को कम करने से इंकार कर दिया है’’। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों को न केवल बकाया का भुगतान किया जा रहा है, बल्कि गन्ने का राज्य सुनिश्चित मूल्य (एसएपी) हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तुलना में कम है। मजीठिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ दोषपूर्ण एकाधिकारवादी दिल्ली आबकारी नीति के कारण उसके दोषपूर्ण परिणाम निकलने बाकी हैं जिसे पंजाब में भी लागू किया गया था।
ये भी पढ़ें- CBI Raid: कपिल मिश्रा बोले- 2 विकेट गिर चुके, तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा