बरेली: कब्जेदार बने सिरदर्द, 58 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सरकारी आवासों पर कब्जा

बरेली, अमृत विचार। सरकारी विभागों में कुर्सी का मोह होना तो आम बात है, लेकिन कर्मचारियों का आवास मोह भी नहीं छूट रहा है। जिस कारण अफसरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग में 58 ऐसे अवैध कब्जेदार हैं, जो सेवानिवृत्त अथवा तबादलों के बाद भी आवास नहीं छोड़ रहे हैं। …
बरेली, अमृत विचार। सरकारी विभागों में कुर्सी का मोह होना तो आम बात है, लेकिन कर्मचारियों का आवास मोह भी नहीं छूट रहा है। जिस कारण अफसरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग में 58 ऐसे अवैध कब्जेदार हैं, जो सेवानिवृत्त अथवा तबादलों के बाद भी आवास नहीं छोड़ रहे हैं। अब अफसर आवास खाली कराने को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। सभी को नोटिस जारी कर दो दिन में आवास खाली करने की चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहे अवर अभियंता आरिफ छह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका परिवार जिला महिला अस्पताल के आवासीय परिसर में निवास कर रहा है। उन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया है। कई बार प्रबंधन की ओर से उन्हें नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन वह टालमटोल करते रहे, लेकिन अब सीएमएस ने दो दिन के अंतराल में पुलिस बल की मौजूदगी में आवास खाली कराने को पत्र उन्हें भेज दिया है।
गैर जिले से आए कर्मचारियों को किराए पर रहना पड़ रहा
अवैध कब्जेदारों के कारण अन्य जिले से स्थानांतरित होकर आए कर्मचारियों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें किराए पर परिवार के साथ रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सेवानिवृत्त जेई को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। दो दिन में अगर उन्होंने आवास खाली नहीं किया तो पुलिस बल के साथ टीम को भेजकर आवास खाली कराया जाएगा—डॉ. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।
यह भी पढ़ें- बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार