हल्द्वानी: पांच दिन बाद खराब मोटर लेकर चौधरी कॉलोनी पहुंचे जल संस्थान के अधिकारी, भड़के लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच दिन बाद जल संस्थान के अधिकारी जागे भी तो खराब मोटर लेकर पहुंच गए चौधरी कॉलोनी। यह हाल है जलसंस्थान का। मोटर जब चालू नहीं हुई तो फिर कॉलोनी के लोगों का पारा फिर चढ़ गया। आनन-फानन में मोटर फिर ठीक करने के लिए भेजी गई। हालांकि लोगों को पानी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच दिन बाद जल संस्थान के अधिकारी जागे भी तो खराब मोटर लेकर पहुंच गए चौधरी कॉलोनी। यह हाल है जलसंस्थान का। मोटर जब चालू नहीं हुई तो फिर कॉलोनी के लोगों का पारा फिर चढ़ गया। आनन-फानन में मोटर फिर ठीक करने के लिए भेजी गई। हालांकि लोगों को पानी के लिए गुरुवार को भी भटकने को मजबूर होना पड़ा। अपर्याप्त टैंकरों से पानी जुटाने को मजबूर होना पड़ा।
गौजाजाली क्षेत्र में चौधरी कॉलोनी स्थित मिनी नलकूप की मोटर रविवार को फुंक गई थी। इस नलकूप से ढाई से तीन हजार के करीब लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता है। चौधरी कॉलोनी के अलावा गणपति विहार के भी कुछ घरों में सप्लाई होता है। गुरुवार को जलसंस्थान के अधिकारी मोटर लेकर पहुंचे, जब उसे चालू किया तो वह खराब निकली। अब अधिकारी उसे ठीक करा रहे हैं।
पांच महीने से पानी नहीं आ रहा है। सर्दियों में थोड़ा बहुत पानी आता था, लेकिन पूरी गर्मी पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। – बीना देवी, पीड़ित
महीनों से यहां पानी नहीं आ रहा है। सुनने वाला कोई नहीं है। परेशान हो गए हैं। हर दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।- कृष्णा यादव, पीड़ित
पांच महीने से हैंडपंप से पानी भर-भरकर किसी तरह पूर्ति कर रहे हैं। अब तक हाथ में दर्द भी होने लगा है। – आसमा, पीड़ित
पांच दिन से मोटर फुंकी है। गुरुवार को खराब मोटर लेकर आ गए। नई मोटर को कहा तो बजट नहीं होना बता दिया। पुरानी मोटर साल में दो बार फुंक चुकी है। अब जलसंस्थान में ईई का घेराव करेंगे। – गुड्डू वारसी, पार्षद
चौधरी कॉलोनी में मोटर ठीक कराई जा रही है। जो मोटर लेकर आए थे, उसका पंप जाम था। उसे ठीक कराया जा रहा है। पानी की सप्लाई जल्द चालू हो जाएगी। – प्रमोद चंद्र, सहायक अभियंता