पीलीभीत: रोडवेज बस से टकराई कार, सीओ सिटी घायल, चालक और गनर को आई मामूली चोट

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी कार्य से फर्रुखाबाद जा रहे सीओ सिटी की कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा एक वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में सीओ सिटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गनर और चालक को मामूली चोट आई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बुधवार रात फर्रुखाबाद …
पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी कार्य से फर्रुखाबाद जा रहे सीओ सिटी की कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा एक वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में सीओ सिटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गनर और चालक को मामूली चोट आई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बुधवार रात फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर क्षेत्र में बरेली हाईवे पर चाचूपुर मोड़ पर हुआ। सीओ सिटी सुनील दत्त एक पुराने मुकदमे में गवाही देने के लिए कार से फर्रुखाबाद जाने को रवाना हुए। उनके साथ कार में चालक संजीव कुमार व गनर चंद्रशेखर थे। लोडर को बचाने के चक्कर में कार रोडवेज बस से टकरा गई।
हादसे में सीओ सिटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक व गनर को मामूली चोट आई। इसकी सूचना मिलने पर राजेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सीओ सिटी को अस्पताल भिजवाया गया। इधर, हादसे का पता लगते ही एसपी दिनेश कुमार पी ने फर्रुखाबाद के अधिकारियों से संपर्क साधा और सीओ सिटी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: परियोजनाधिकारी की मांग पूरी न करने पर गंवानी पड़ी नौकरी