पाकिस्तान में आई मानसूनी बाढ़ में अब तक 649 लोगों की मौत,1030 घायल, 352 घर हुए नष्ट

पाकिस्तान में आई मानसूनी बाढ़ में अब तक 649 लोगों की मौत,1030 घायल, 352 घर हुए नष्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ और वर्षा जनित अन्य घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार शाम बताया कि देश भर में वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में अपनी …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ और वर्षा जनित अन्य घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार शाम बताया कि देश भर में वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों में पांच बच्चे और आठ महिलाएं भी शामिल हैं। एनडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बारिश की घटनाओं में 10 और सिंध प्रांत में चार लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस वर्षा जनित घटनाओं में देश भर में 352 घर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में मानसूनी बारिश की घटनाओं में अब तक 649 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 139 महिलाएं और 238 बच्चे शामिल हैं।

इसके अलावा अन्य 1030 घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब देश में 72,871 घर, 129 पुल और 43 दुकानें नष्ट हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीएमए, अन्य सरकारी संगठनों, स्वयंसेवकों और
गैर-सरकारी संगठनों द्वारा बचाव और राहत अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें:-थाईलैंड दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर, हिंदू मंदिर में किए दर्शन