बरेली: मालगाड़ी का इंजन फेल, तीन घंटे तक मची अफरा-तफरी

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक के पास बुधवार शाम बरेली-चंदौसी रेल मार्ग पर अजगर मालागड़ी का इंजन फेल होने से रेल संचालन ठप हो गया। क्रासिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। आरपीएफ उपनिरीक्षक राहुल यादव ने ट्रैफिक खुलवाने के लिए मोर्चा संभाला। रेलवे …
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक के पास बुधवार शाम बरेली-चंदौसी रेल मार्ग पर अजगर मालागड़ी का इंजन फेल होने से रेल संचालन ठप हो गया। क्रासिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। आरपीएफ उपनिरीक्षक राहुल यादव ने ट्रैफिक खुलवाने के लिए मोर्चा संभाला।
रेलवे फाटक बंद होने की वजह से राहगीरों ने हंगामा किया। मुगलसराय एक्सप्रेस को बरेली कैंट स्टेशन के पास खड़ा कर देने पर यात्री भड़क गए। जिन्हें समझाकर शांत कराया गया। करीब ढाई घंटे बाद दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को पास किया गया। इस बीच कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। करीब तीन घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
अजगर मालगाड़ी को लाल फाटक स्थित चंदौसी-बरेली रेल मार्ग से गुजारने के लिए रास्ता बनाया गया, मगर चनहेटी के पास आकर फाटक पर मालगाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया। चूंकी अजगर मालगाड़ी को दो मालगाड़ियों के साथ जोड़कर चलाया जाता है। मालगाड़ी लंबी होने की वजह से पीछे तक ट्रेनें खड़ी हो गईं। मुगलसराय एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक समय तक कैंट स्टेशन पर ही खड़ी कर दी गई। परेशान यात्रियों ने हंगामा किया।
अप व डाउन लाइन पर 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, 22453 राज्य रानी एक्सप्रेस , 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को बीच में ही अलग-अलग स्टेशनों के पास रोक दिया गया। इसके अलावा कई और यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ।
काफी देर तक लोको पायलट और टेक्निकल टीम कोशिश में लगी रहीं। रेल अधिकारियों के मुताबिक दूसरा इंजन लगाकर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रास्ता साफ हुआ और ट्रेनों को गुजारा गया। जंक्शन से भी ट्रेनें रेंगते हुए आगे बढ़ीं। यात्री ट्रेनों का इंतजार करते हुए परेशान नजर आए।
क्रासिंग बंद होने से बनी जाम की स्थिति
इंजन फेल ने के बाद बरेली-चंदौसी मार्ग स्थित क्रासिंग एक घंटे से अधिक देर तक बंद रही। जिससे बरेली-लखनऊ मार्ग स्थित क्रासिंग पर भी जाम लग गया। फाटक बंद नहीं हो सका। आरपीएफ का अतिरिक्त स्टाफ जंक्शन से भेजकर स्थिति पर काबू पाया। बीच-बीच में फाटक को खोलकर धीरे-धीरे बरेली-लखनऊ रेल मार्ग से ट्रेनों को गुजारा। रात करीब 8 बजे क्रासिंग पर हालात पूरी तरह सामान्य हो पाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: नैनो तकनीक से मुर्गियों की होगी शारीरिक वृद्धि, बढ़ेगी किसानों की आय