किच्छा: दहेज उत्पीड़न का आरोप – मुखाग्नि देने को लेकर ससुराल और मायके पक्ष के बीच मारपीट

किच्छा, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक और विवाहिता की बलि चढ़ गई। नगर के विकास कॉलोनी क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के …
किच्छा, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक और विवाहिता की बलि चढ़ गई। नगर के विकास कॉलोनी क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद श्मशान घाट पर मुखाग्नि देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मायके पक्ष द्वारा विवाहिता का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 15, विकास कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय मोनिका सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुरालियों द्वारा शव को फंदे से नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस ने ससुरालियों से घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर विवाहिता के रुद्रपुर निवासी परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मोनिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मोनिका के पिता जगतपुरा, रुद्रपुर निवासी सूरज शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मोनिका का विवाह 26 जुलाई 2020 को विकास कॉलोनी किच्छा निवासी भोलेनाथ कारपेंटर के पुत्र राजकुमार के साथ किया था और विवाह में उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मोनिका की सास तथा उनके पांचों पुत्र दहेज की मांग करते हुए मोनिका के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा कई बार ससुरालियों को नगद पैसे भी दिए गए, लेकिन ससुरालियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी।
उन्होंने ससुरालियों पर मोनिका की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद जब मोनिका का शव किच्छा स्थित सत्य पथ धाम पहुंचा तो मुखाग्नि देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में मायके तथा ससुराल पक्ष के कई लोगों सहित कई महिलाएं भी चोटिल हो गई। श्मशान घाट पर मारपीट की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस की सुरक्षा में विवाहिता का अंतिम संस्कार किया गया।