अयोध्या : कालिका हवेली के चुन्नू सिंह समेत पांच गिरफ्तार, वकीलों ने अपनी अगली रणनीति के लिए बुलाई बैठक

अयोध्या : कालिका हवेली के चुन्नू सिंह समेत पांच गिरफ्तार, वकीलों ने अपनी अगली रणनीति के लिए बुलाई बैठक

अयोध्या, अमृत विचार। दो दिन से आंदोलनरत वकीलों के प्रदर्शन और थाना कैंट घेराव से एक दिन पहले ही पुलिस ने कालिका हवेली ढाबे के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले में दो नामजद अभियुक्तों व तीन अज्ञात की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के …

अयोध्या, अमृत विचार। दो दिन से आंदोलनरत वकीलों के प्रदर्शन और थाना कैंट घेराव से एक दिन पहले ही पुलिस ने कालिका हवेली ढाबे के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले में दो नामजद अभियुक्तों व तीन अज्ञात की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रतिनिधिमंडल से दो-तीन दिन का समय मांगा गया है। बैठक में तय हुआ कि 18 अगस्त को 11 बजे बार एसोसिएशन की बैठक होगी। उसमें अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।

इससे पहले बुधवार को दोपहर में वकील सड़क पर उतर आए और रोड जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्र ने गुरुवार को कैंट थाने का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव का ऐलान कर दिया था। करीब 12 बजे फिर कचहरी से भारी संख्या में वकील सड़क पर आ गए। आक्रोशित वकीलों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए चौतरफा फैल मार्ग जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो फिर झड़प हुई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कालिका मिश्र के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने बार एसोसिएशन कार्यालय के सामने सआदतगंज मार्ग जाम किया।

सड़क जाम करने के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में लगभग 25 अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी प्रशांत वर्मा व एडीएम से मिला और जिलाधिकारी के सभागार में लगभग डेढ़ घंटे वार्ता हुई। इस वार्ता में बार अध्यक्ष ने अपनी बात एसएसपी  के समक्ष रखी। इसके बाद एसएसपी ने बताया कि मामले में मुख्य अभियुक्त चुन्नू सिंह समेत दो नामजद व तीन अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें मऊ तथा बहराइच जिले को भेजी गई हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन से अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का समय मांगा। इसके बाद बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बैठक में तय हुआ कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना हो जाए आंदोलन को स्थगित नहीं किया जाएगा। अगले आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए गुरुवार को 11 बजे फिर बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें –बहराइच : 21 अगस्त से बहराइच से बनारस के लिए जायेगी इंटरसिटी ट्रेन