हल्द्वानी: यूओयू के विद्यार्थियों को देहरादून आयुर्वेद विवि देगा प्रशिक्षण

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अब उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच में समझौता कर लिया गया है। इससे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाने वाले विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के लिए आयुर्वेद विवि में मौका मिल सकेगा। हल्द्वानी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अब उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच में समझौता कर लिया गया है। इससे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाने वाले विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के लिए आयुर्वेद विवि में मौका मिल सकेगा।
हल्द्वानी के यूओयू और दून के आयुर्वेद विवि के बीच एक एमओयू (समझौता) हस्ताक्षर किया गया। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के अनुसार यह समझौता आयुर्वेदिक योग एवं पंचकर्म जैसे विषयों के अंतर्गत प्रमाण पत्र, डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने को लेकर किया गया।
आयुर्वेद विवि की ओर से यूओयू के इन विषयों में प्रमाण पत्र और डिप्लोमा के अंतर्गत अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को विवि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों कार्यक्रमों की अध्ययन सामग्री भी आयुर्वेद विवि के द्वारा ही तैयार करवाई जाएगी। पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए यूओयू की ओर से एक समन्वयक नियुक्त किया जाएगा।
समन्वयक कार्यक्रमों के संचालन व छात्रों को प्रमाण पत्र व डिप्लोमा जारी करेगा। प्रो. नेगी ने कहा कि यह पहल राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस दौरान आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी, कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, उप कुलसचिव डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. बालकृष्ण पंवार, डॉ. दीपक सेमवाल, डॉ. सीएम पैन्यूली, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. भावना डोभाल आदि मौजूद रहे।