बरेली: दबंगों ने बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व पार्षद के घर पर बोला धावा, की फायरिंग

बरेली: दबंगों ने बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व पार्षद के घर पर बोला धावा, की फायरिंग

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में दबंगों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में बवाल बढ़ गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामतगंज इलाके की है। सूचना के मुताबिक, गोली लगने से दूध कारोबारी सहित दो …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में दबंगों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में बवाल बढ़ गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामतगंज इलाके की है।

सूचना के मुताबिक, गोली लगने से दूध कारोबारी सहित दो लोग घायल हुए हैं। वहीं, दबंगों पर सख्त कार्यवाही के लिए लोगों ने थाना घेर लिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों पर पहले से ही कई आपराधिक केस दर्ज हैं।

क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि दबंगों ने बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व पार्षद के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने पथराव कर फायरिंग की, जिसमें पूर्व पार्षद घायल हो गए।

सैलानी निवासी अहद ने बताया कि उनके वालिद आदिल परवेज सैलानी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में आदिल ने बीजेपी ज्वाइन की। इससे उनके ही समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए। आरोपी आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

मंगलवार रात करीब 1 बजे मोहल्ले के एक दबंग ने कुछ साथियों के साथ आदिल के घर पर धावा बोल दिया। आदिल ने विरोध किया तो आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। एक गोली आदिल के हाथ में लगी। बारादरी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा संदर्भित प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के आखिरी दिन हाथों में तिरंगा लेकर निकली पुलिस