मुरादाबाद: सीएम उत्कृष्ट सेवा सम्मान पाने वाले आरपी सिंह को कमान

मुरादाबाद: सीएम उत्कृष्ट सेवा सम्मान पाने वाले आरपी सिंह को कमान

मुरादाबाद, अमृत विचार। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस इंस्पेक्टर को सीएम उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया, उन्हें मंगलवार को एसएसपी ने सिटी कोतवाली का प्रभार सौंप दिया। पूरे प्रदेश में मुरादाबाद पुलिस की बेहतरीन छवि और साख पेश करने वाले इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने दोपहर बाद नया पदभार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस इंस्पेक्टर को सीएम उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया, उन्हें मंगलवार को एसएसपी ने सिटी कोतवाली का प्रभार सौंप दिया। पूरे प्रदेश में मुरादाबाद पुलिस की बेहतरीन छवि और साख पेश करने वाले इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने दोपहर बाद नया पदभार ग्रहण कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को महकमे में आंशिक फेरबदल करते हुए ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी आरपी सिंह को सिटी कोतवाल बनाया। सिटी कोतवाल रहे अजय कुमार का तबादला पहले से ही बरेली परिक्षेत्र में हो चुका था। मंगलवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया।

अपहरण के शानदार वर्कआउट पर मिला इनाम
मुरादाबाद। इंस्पेक्टर आरपी सिंह प्रदेश के उन पांच पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा सम्मान मेडल पाने का मौका मिला है। आरपी सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना प्रभारी के रूप में उन्होंने दिसंबर 2021 में अपहरण की घटना का पर्दाफाश करते हुए अपहृत की सकुशल बरामदगी की थी। साथ ही 20-20 हजार रुपये के पांच इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को सीमित समय में कोर्ट में पेश किया था। इंस्पेक्टर के सराहनीय कार्य की तारीफ करते हुए तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार ने रिपोर्ट शासन को भेजी थी। एसएसपी ने अपहरण कांड के पर्दाफाश में आरपी सिंह की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था। एसएसपी की रिपोर्ट पर शासन ने मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री सेवा सम्मान के लिए आरपी सिंह के नाम का चयन किया। आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी व इंस्पेक्टर आरपी सिंह समेत प्रदेश के कुल पांच पुलिस अफसरों का नाम सूची में शामिल हैं।

अवैध खनन को लेकर भेजा था पुिलस लाइन
ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी िनरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को दिनभर चर्चा में रहे। सुबह उन्हें यहां से हटा दिया गया, जबकि एक कांस्टेबल और चालक को भी लाइन भेजा गया था। वहीं रविंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर मझोला के अपराध निरीक्षक अभयराज सिंह को तैनात कर दिया गया है। आरपी िसंह की नई तैनाती ठाकुरद्वारा में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: नाली में मिट्टी पटान का विरोध करने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस