लखनऊ : बारिश में इमामबाड़े का छज्जा गिरा, गार्ड जख्मी..मची भगदड़

लखनऊ : बारिश में इमामबाड़े का छज्जा गिरा, गार्ड जख्मी..मची भगदड़

लखनऊ । राजधानी के बड़े इमामबाड़े में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब मूसलाधार बारिश में भूल भुलैया का छज्जा कई हिस्सों में ढ़ह गई। इसके नीचे खड़ा एक गार्ड भी जख्मी हो गया। ये हादसे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगी। बता दें कि लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा देश की …

लखनऊ । राजधानी के बड़े इमामबाड़े में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब मूसलाधार बारिश में भूल भुलैया का छज्जा कई हिस्सों में ढ़ह गई। इसके नीचे खड़ा एक गार्ड भी जख्मी हो गया। ये हादसे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगी।

बता दें कि लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा देश की धरोहरों में काफी मशहूर है। दूरदराज से तमाम सैलानी यहां घुमने-फिरने और फोटोग्राफी करने आते हैं। यह घटना सोमवार देर शाम की है। उस समय पयर्टकों की काफी भीड़भाड़ थी। जिसमें ज्यादातर पयर्टक बारिश का लुफ्त उठाने के लिए भुल-भुलैया पर आए थी।

इसी बीच तेज बारिश में भुल-भुलैया का छज्जा कई हिस्सों में ढह गया। जहां पर मलबा गिरा उसी तरफ से भूल भुलैया में ऊपर जाने का रास्ता भी है। इस हादसे के बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट ने मंगलवार को भूल भुलैया पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। मलबा साफ होने के बाद ही भुल भूलैया पर्यटकों के लिए खोली जाएगी।

इस सम्बन्ध में एडीएम सिटी पूर्व अमित कुमार ने बताया कि मूसलाधार बारिश में छज्जा गिर गिरा है।नीचे मौजूद गार्ड को मामूली चोट आई है। कोई पर्यटक हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर: थ्रीडी एनिमेटेड वीडियो के जरिए मियां साहब इमामबाड़ा में दी गई हज ट्रेनिंग