लखनऊ : व्यापारी के विट क्वाइन वॉलेट से करोड़ों रूपये पार करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में व्यापारी को अगवा कर सीतापुर जनपद में एक फार्म हाउस में बंधक बनाने और उसके विट क्वाइन वॉलेट से एक करोड़ तीन लाख वैल्यू के विट क्वाइन ट्रांसफर करने मामले में क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें …
लखनऊ । राजधानी में व्यापारी को अगवा कर सीतापुर जनपद में एक फार्म हाउस में बंधक बनाने और उसके विट क्वाइन वॉलेट से एक करोड़ तीन लाख वैल्यू के विट क्वाइन ट्रांसफर करने मामले में क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों को पीजीआई क्षेत्र के कालिंदी पार्क से गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक कार मिली है। पुलिस ने बदमाशों की पहचान बाराबंकी जनपद के बड्डूपुर निवासी संदीप प्रताप सिंह और मोहम्मदपुर खाला निवासी विजय प्रताप सिंह एवं हरदोई जनपद के राजवीर सिंह के रूप में की है।
गौरतलब है कि आठ अगस्त को पीजीआई थानाक्षेत्र निवासी कारोबारी अर्जुन भार्गव को अगवा कर उन्हें सीतापुर के एक फार्म हाउस में ले जाया गया था। जहां कारोबारी के विट क्वाइंट से बदमाशों ने एक करोड़ तीन लाख की कीमत के विट क्वाइंट की वैल्यू ट्रांसफर की गई थी।
बता दें कि कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में तफ्तीश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बदमाशों के पास से 30 हजार की नकदी समेत अवैध असलहा मिला है।
डीसीपी प्राची सिंह का कहना है कि अर्जुन भार्गव के साथ हुई घटना में उनका पुराना मित्र राजवीर सिंह धामिल था और उसे पता था कि अर्जुन भार्गव के बिटकॉइन वॉलेट में काफी क्रिप्टो करेंसी है। जिसके बाद राजवीर सिंह ने अर्जुन भार्गव के अपहरण की साज़िश रच कर घटना को अंजाम दे दिया।
उन्होंने बताया कि अर्जुन भार्गव को सीतापुर के जिस फार्म हाउस में बंधक बनाया गया था वो फार्म हाउस वीरू नाम के एक व्यक्ति का है। जिसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाला तुलसियानी बिल्डर का संचालक गिरफ्तार