बदलते मौसम में अगर हो रहा हो सर्दी-जुकाम, तो गले की खराश को इस घरेलू नुस्खे से करें दूर

बदलते मौसम में अगर हो रहा हो सर्दी-जुकाम, तो गले की खराश को इस घरेलू नुस्खे से करें दूर

बदलते मौसम से हो रहे सर्दी-ज़ुकाम सभी लोग बहुत ज्यादा ही परेशान है। ऐसे में हो रहे गले में खराश सभी को डरा रहा हैं। क्योंकि यह समस्या घर सभी बड़े से लेकर छोटे सभी को हो रही। गले में खराश की समस्या ठंडा खाने की वजह से भी हो सकती है। ऐसे में इन …

बदलते मौसम से हो रहे सर्दी-ज़ुकाम सभी लोग बहुत ज्यादा ही परेशान है। ऐसे में हो रहे गले में खराश सभी को डरा रहा हैं। क्योंकि यह समस्या घर सभी बड़े से लेकर छोटे सभी को हो रही। गले में खराश की समस्या ठंडा खाने की वजह से भी हो सकती है। ऐसे में इन परेशानियों को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्ख़े आजमा सकते हैं। अगर आपको समस्या ज्यादा और तेज बुख़ार भी है तो ऐसे में डॉक्टर से तुरंत इलाज कराएं।

खराश मिटाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे

  • देसी-काली मिर्च
  • अदरक-शहद काली मिर्च
  • दालचीनी-शहद
  • लहसुन-देसी घी
  • नमक का गरारा

Ghee और Black pepper को साथ खाने से सेहत में होंगे ये बड़े बदलाव Eating  Ghee and Black Pepper together gives health benefits - News Nation

1-देसी घी-काली मिर्च- गले की खराश दूर करने के लिए आप आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर, दो टेबलस्पून देसी घी में डालकर अच्छी तरह पकाएं और धीरे-धीरे गर्मागर्म पिएं। देसी घी की गर्माहट और काली मिर्च का ऐंटी-बैक्टीरियल गुण आपको गले की खराश से राहत दिलाएगा।Kadha Tea – UTMT2-अदरक का रस, शहद, काली मिर्च- शहद गले की खराश को ठीक करने में यह बेहद असरकारी होता है। अदरक के थर्मोजेनिक गुण से हमें सर्दी-ज़ुकाम में राहत मिलती है। इसमें ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो हमें संक्रमण से बचाते हैं। शहद में प्राकृतिक रूप से ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। एक टेबलस्पून अदरक के रस में एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और एक टीस्पून शहद मिलाएं। इस मिक्सर को हल्का गर्म करके सेवन करें।home remedies amazing benifits of honey and Cinnamon for health smup | शहद  और दालचीनी के मिश्रण का इस तरह करें सेवन, फायदे आपको चौंका देंगे! | Hindi  News, यूपी एवं उत्‍तराखंड3-दालचीनी, शहद- दालचीनी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह शरीर में गर्माहट पैदा करने के साथ आपको गले की खराश से छुटकारा दिलाने में भी मदद करेगी। एक टीस्पून दालचीनी पाउडर को एक टेबलस्पून शहद में मिलाएं और इसे धीरे-धीरे खाएं। ध्यान रहें इसे सेवन करने के बाद करीब आधे घंटे तक पानी नहीं पिएं।इम्यूनिटी बढ़ानी है तो लहसुन खाएं, कई बीमारियों का रामबाण इलाज -  eat-garlic-to-boost-immunity - Nari Punjab Kesari4- लहसुन,देसी घी- लहसुन ऐंटी-बायोटिक, ऐंटी-माइक्रोबियल और ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसमें सल्फर की मात्रा भी हाई होती है, जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। तीन से चार लहसुन की कलियां लें। उसे एक टेबलस्पून देसी घी में अच्छी तरह से पका लें। फिर गर्मागर्म पिएं।Health Tips, Do These Gargles At Home To Get Rid Of Sore Throat And  Covid-19 And Omicron Variant Alert And Gargle Home Remedies | Health Tips:  Covid-19 से हैं पीड़ित? तो गले5- गर्म पानी,नमक पानी का गरारा- खराब गले को ठीक करने का सबसे देसी और अचूक उपाय रहा है गर्म पानी-नमक का गरारा। इसे करने से एक दिन में ही राहत का अनुभव होने लगता है। यह एक जांचा-परखा नुस्ख़ा है। इसे दिन में दो से तीन बार करें। गले की खराश से राहत मिलेगी।

पढ़ें-केजीएमयू की प्रो.शीतल वर्मा ने एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल को लेकर किया आगाह, कहा-अंधाधुंध प्रयोग से बैक्टीरिया संक्रमण पर हो रही बेअसर

ताजा समाचार

करोड़पति बनने के लिए आजमाएं अपनी किस्मत, अमिताभ बच्चन ने की 'KBC 17' की अनाउंसमेंट, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन डेट 
वक्फ बोर्ड के कब्जे में 548 सरकारी संपत्तियां; जिले में कुल 1669 संपत्तियां वक्फ बोर्ड की बताई गई, प्रशासन सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज चुका
Bareilly: कॉपी-किताबें ही नहीं स्टेशनरी का सामान भी हुआ महंगा, अभिभावकों की अब जेब और होगी ढीली
Kanpur: हमीरपुर समानांतर हाईवे के लिए बनेगी DPR, कितनी भूमि का अधिग्रहण और मुआवजा राशि खर्च होगी, इतने माह में तय होगा
मुजफ्फरनगर: वक्फ बिल का विरोध करने वालों के खिलाफ एक्शन, 24 से अधिक लोगों को नोटिस जारी
पीलीभीत: पति ने फर्जी अभिलेख तैयार कर पत्नी के नाम से लिया लोन, FIR