पुडुचेरी में कोविड के दैनिक मामलों में तेज गिरावट

पुडुचेरी में कोविड के दैनिक मामलों में तेज गिरावट

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई और मंगलवार को इसके केवल 20 मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,72,174 हो गयी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि ये मामले 209 नमूनों की कोविड जांच के बाद …

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई और मंगलवार को इसके केवल 20 मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,72,174 हो गयी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि ये मामले 209 नमूनों की कोविड जांच के बाद सामने आये।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी क्षेत्र में 14 मामले सामने आये जबकि कराइकल एवं यनाम में क्रमश: चार और दो मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि माहे में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक बयान जारी करके बताया कि प्रदेश में फिलहाल 410 उपचाराधीन मामले हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 69 लोग संक्रमण से ठीक हुये जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,797 हो गयी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और मृतक संख्या 1967 पर स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक कोरोना रोधी टीकों की 19,61,069 खुराक दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- तीन तलाक की तरह नहीं है ‘तलाक-ए-हसन’, महिलाओं के पास ‘खुला’ का विकल्प: सुप्रीम कोर्ट