Debina Bonnerjee Pregnant : दूसरी बार मां बनने वाली हैं देबिना बनर्जी, चार महीने पहले बेटी को दिया था जन्म

Debina Bonnerjee Pregnant : दूसरी बार मां बनने वाली हैं देबिना बनर्जी, चार महीने पहले बेटी को दिया था जन्म

मुंबई। टीवी के क्यूट कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली है। देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। चार महीने पहले ही देबिना ने बेटी को जन्म दिया और अब दोनों अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की …

मुंबई। टीवी के क्यूट कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली है। देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। चार महीने पहले ही देबिना ने बेटी को जन्म दिया और अब दोनों अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद देबिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।

देबिना ने इंस्टाग्राम पर सोनोग्राफी के रिपोर्ट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी की है। गुरमीत ने बेटी लियाना को गोद में पकड़ा हुआ है। तस्वीर में गुरमीत बैक पोज में हैं, देबीना गुरमीत की तरफ देख रही हैं। साथ में सोनोग्राफी इमेज दिखा रही हैं। इस फोटो में कपल की बेटी लियाना की मासूमियम देखने वाली है। लियाना टकटकी लगाए कैमरे को देख रही है। वहीं मां बनने की खुशी देबिना के चेहरे पर साफ झलक रही हैं।

‘यह सच में एक आशीर्वाद है’
न्यूज की अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने लिखा- कुछ फैसले भाग्य निर्धारित करता है। इसे कोई बदल नहीं सकता। यह सच में एक आशीर्वाद है। हमें पूरा करने के लिए जल्द ही कोई आने वाला है।’ देबीना की सेकंड प्रेग्नेंसी पोस्ट ने फैंस को खुश होने का बड़ा मौका दे दिया है। सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई देने में लगे हुए हैं। इस न्यूज को सुन हर कोई खुश है। युविका चौधरी, रश्मि देसाई, माही विज, टीना दत्ता समेत कई सितारों ने इस न्यूज पर रिएक्ट किया है।

ये भी पढ़ें : Bipasha Basu Pregnancy : बिपाशा-करण के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीरें