रायबरेली : डीएम ने ध्वजारोहण कर दिया कर्तव्यों का निर्वहन करने का सन्देश

रायबरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद के कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय, विकास भवन, बीएसए कार्यालय, समस्त जनपद के कार्यालय व तहसीलों, विकास खण्डों आदि स्थानों पर सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत …
रायबरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद के कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय, विकास भवन, बीएसए कार्यालय, समस्त जनपद के कार्यालय व तहसीलों, विकास खण्डों आदि स्थानों पर सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।भारत माता के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखंडता की रक्षा करने के साथ-साथ जनपद व प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्धता का संकल्प ले।
उन्होंने ध्वजारोहण के उपरान्त उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के साथ ही यह भी कहा कि जनपद को जातिवाद, धर्मवाद से दूर रहने को भी कहा तथा आपस में भाई चारा पर जोर दें तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूती दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद से देश और प्रदेश मे कई सफलताएं व कीर्तिमान स्थापित किए है और निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के तथा राज्य के समग्र विकास के लिये संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वि.संगतियो और कमियो को दूर किया जाना चाहिए। कुदरत ने भी प्रकृति मे विविधताएं देखकर प्रकृति को सुंदर किया है। धर्म जाति, वर्ग, परिवार आदि से भी उठकर अनेकता व विविधता के महत्व को समझते हुए विकास की ओर बढ़े। इससे पूर्व डीएम ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व पुष्पमाला व मिष्ठान भेंट कर सम्मान प्रकट किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, महेश कुमार त्रिपाठी, मो0 राशिद सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –‘एक था टाइगर’ की रिलीज को 10 साल हुए पूरे, सलमान खान ने वीडियो शेयर कर लिखा…और जर्नी जारी है