आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत विचार के लखनऊ कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जॉपलिंग रोड स्थित अमृत विचार कार्यलाय में धूमधाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर संपादकीय सलाहकार श्रीकांत श्रीवास्तव और जनरल मैनेजर त्रिनाथ शुक्ला ने ध्वजरोहण किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में चीफ मार्केटिंग मैनेजर शत्रुघन …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जॉपलिंग रोड स्थित अमृत विचार कार्यलाय में धूमधाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर संपादकीय सलाहकार श्रीकांत श्रीवास्तव और जनरल मैनेजर त्रिनाथ शुक्ला ने ध्वजरोहण किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में चीफ मार्केटिंग मैनेजर शत्रुघन कुशवाह, अपकंट्री मैनेजर आरपी सिंह, एचआर अरुण तिवारी, डीएनई श्रीकांत मिश्र, राकेश तिवारी चीफ सब एडिटर समेत कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। जहां मिठाइयों के वितरण के साथ सभी ने एक दूसरे को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पुरस्कृत किए गए पुलिसकर्मी