यूपी एटीएस ने सहारनपुर से पकड़ा जैश का आतंकी, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) को आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद एवं तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकवादी को सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि जैश ए मोहम्मद की ओर से उसे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) को आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद एवं तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकवादी को सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि जैश ए मोहम्मद की ओर से उसे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का लक्ष्य भी दिया गया था। एटीएस की ओर से शुक्रवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक नवीन अरोरा के निर्देशन में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफ़ाश करते हुए बताया कि सहारनपुर से गिरफ्तार हुए आतंकी की पहचान मुहम्मद नदीम के रूप में हुयी है। एटीएस का दावा है कि वह जैश-ए-मुहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था।स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही पुलिस एवं एटीएस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर नदीम को पकड़ा है।
एटीएस को सहयोगी एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर के गंगोह स्थित कुडाकला गांव में एक व्यक्ति, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नदीम की पहचान कर उसे पकड़ा गया। उससे की गयी पूछताछ एवं मोबाइल फोन की जांच में एक पीडीएफ दस्तावेज पाया गया। इसका शीर्षक “एक्सप्लोसिव काेर्स फिदायी फोर्स” है। इसके अतिरिक्त नदीम के फोन से पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से जैश-ए-मुहम्मद व तहरीक ए तालिबान के आतंकियों से चैटिंग तथा वॉयस मैसेज भी मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2018 से इन दोनों से संगठनों से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमाें से संपर्क में है। इन संगठनों के आतंकवादियों से उसने वर्चुअल नंबर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
नदीम ने आतंकवादियों को 30 से अधिक वर्चुअल नंबर और वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर उपलब्ध करायी। साथ ही तहरीक के तालिबान के पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्ला ने मुहम्मद नदीम को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षण साहित्य सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराया। जिससे वह किसी सरकारी भवन अथवा पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला कर सके। नदीम ने बताया कि उसे अफगानिस्तान व पकिस्तान में सक्रिय ये दोनों संगठन आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। प्रशिक्षित होकर उसकी योजना मिस्र के रास्ते सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी थी।
उसने स्वीकार किया गया कि जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने उसको भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का लक्ष्य भी दिया था। नदीम ने अपने कुछ भारतीय संपर्कों की भी जानकारी एटीएस को दी है। एटीएस इन संपर्कों को भी खंगाल रही है। इस सम्बन्ध में लखनऊ स्थित थाना एटीएस में सुसंगत कानूनी प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड व बम बनाने से जुड़ा प्रशिक्षण साहित्य बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें:-फर्जी दस्तावेज से भारतीय सेना में भर्ती नेपाली युवक को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार