अयोध्या जमीन घोटले की जांच में भी घोटाला…! आरोपों से घिरा एडीए अपने ही अधिकारियों से करा रहा जांच

अयोध्या। फैजाबाद-अयोध्या नगर के चारों तरफ धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटिंग और विकसित हो गई लगभग 50 अवैध कॉलोनियों का मामला यहां से लेकर शासन और संसद तक गर्म हो गया है। तो अब इधर इस मामले में प्राधिकरण खुद जांच कर रहा है। हालांकि यहां के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को …
अयोध्या। फैजाबाद-अयोध्या नगर के चारों तरफ धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटिंग और विकसित हो गई लगभग 50 अवैध कॉलोनियों का मामला यहां से लेकर शासन और संसद तक गर्म हो गया है। तो अब इधर इस मामले में प्राधिकरण खुद जांच कर रहा है। हालांकि यहां के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसआईटी जांच की मांग की है।
फिलहाल इस समय विकास प्राधिकरण के स्तर की रही जांच का हाल अजब-गजब है। उन्हीं से जांच करवाई जा रही है जिन्होंने मोटे तौर पर खुद अनुचित लाभ कमाने के लिए अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों को बसने दिया है। एडीए के नगर नियोजक गोर्की का कहना है कि अब तक अवैध रूप से चिह्नित की गई करीब 40 कॉलोनियों की जेई से जांच कराई जा रही है। जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे। वैसी ही कार्रवाई की जाएगी।
जांच में यह देखा जा रहा है कि यह अवैध कालोनियां कैसे बसीं, इनका ले-आउट पास है या नहीं.? नहीं पास है तो क्यों नहीं है। जांच के बाद प्राधिकरण पहले नोटिस देगा उसके बाद नोटिस का जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। जांच और कार्रवाई एक प्रक्रिया के तहत चलेगी। कहा कि अवैध प्लाटर के बारे में यदि तथ्य सामने आए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की अलग प्रक्रिया होगी। फिलहाल अभी विभागीय प्रक्रिया के तहत जांच चल रही है। आगे क्या होता है वह जांच के बाद ही सामने आयेगा।
यह भी पढ़ें:-मेरठ : नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस