पीलीभीत: अवकाश के दिन भी खुले रहें पोस्टआफिस, रक्षाबंधन पर राखियां पहुंचाने के लिए हो रहा है काम

पीलीभीत: अवकाश के दिन भी खुले रहें पोस्टआफिस, रक्षाबंधन पर राखियां पहुंचाने के लिए हो रहा है काम

पीलीभीत, अमृत विचार। समय से राखियों को पहुंचाने के लिए प्रधान डाकघर मोहर्रम का अवकाश होने के बाद भी खोला गया। रोजाना की भांति ही यहां पर काम होता रहा। यही नहीं आने वाली डाक की छंटनी के साथ उनका वितरण भी कराया गया। मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अवकाश था। इधर, रक्षाबंधन भी पास …

पीलीभीत, अमृत विचार। समय से राखियों को पहुंचाने के लिए प्रधान डाकघर मोहर्रम का अवकाश होने के बाद भी खोला गया। रोजाना की भांति ही यहां पर काम होता रहा। यही नहीं आने वाली डाक की छंटनी के साथ उनका वितरण भी कराया गया।
मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अवकाश था। इधर, रक्षाबंधन भी पास में आ रहा था और इस माह काफी छुट्टी होने के कारण समय से राखियों को पहुंचाने के लिए इस बार अवकाश के दिनों में भी डाकघर खोलने का निर्णय लिया गया था।

इसके तहत मंगलवार को रोज की तरह ही सुबह प्रधान डाक घर खोला गया। स्टॉफ ने पूरे समय बैठकर अपना काम किया। आने वाली डाक को छांटने के बाद उसका वितरण कराया गया। यही नहीं राखियों को रजिस्ट्री भी गई। डाक अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि रोज की तरह ही काम किया गया और रजिस्ट्री की गई। रक्षाबंधन को लेकर ऐसा किया जा रहा है। इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेपीलीभीत : झोलाछाप के इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू