रायबरेली: सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में लगी शिव भक्तों की भीड़

रायबरेली। सावन महीने के आखिरी सोमवार को सभी शिवालयों में प्रातःकाल से लंबी-लंबी लाइनें लगी है। शहर से लेकर गांव तक हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष गूंज रहे हैं। शहर के चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेशवर शिवालय में रात तीन बजे से लोग जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हुए है। इसके अलावा …
रायबरेली। सावन महीने के आखिरी सोमवार को सभी शिवालयों में प्रातःकाल से लंबी-लंबी लाइनें लगी है। शहर से लेकर गांव तक हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष गूंज रहे हैं। शहर के चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेशवर शिवालय में रात तीन बजे से लोग जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हुए है। इसके अलावा गंगा घाटों पर भी स्नान पूजन हो रहा है।
लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा बालेश्वर धाम में आखिरी सोमवार होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को संभालने में पुलिस को भी नाको चने चबाने पड़े हालांकि प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की कार्यकुशलता के चलते पूजन अर्चन में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ा।
सोमवार सुबह 3 बजे जैसे ही बाबा बालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज व संजू महाराज ने भगवान भोले शंकर की आरती व पूजन के बाद मंदिर के पट खुले वैसे ही भक्तों ने बाबा भोले शंकर का जलाभिषेक करना प्रारंभ कर दिया। हर हर बम बम, हर हर महादेव ,जय बालेश्वर बाबा के उद्घोष से मंदिर सहित मेला परिसर गुंजायमान रहा।
वही दर्शन करने आए भक्तों ने मेले में जहां चाट जलेबी का आनंद उठाया वहीं उपयोगी सामग्री भी खरीदा। इस मौके पर मंदिर सेवादार के रूप में अनुज अवस्थी, अतुल मिश्रा, शिवबरन वर्मा, राकेश शुक्ला, प्रदीप तिवारी, श्यामू शुक्ला, राम शंकर तिवारी, टेनी पंडित सूर्य प्रसाद मिश्रा आदि भक्तों के सहयोग में बराबर लगे रहे।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय, शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब