बरेली: सेमीखेड़ा, मंडल की चार सहकारी चीनी मिलों की सुधरेगी हालत, आयुक्त को भेजा पत्र
बरेली, अमृत विचार। उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड ने ऑफ सीजन में अपनी मिलों को दुरुस्त करने के साथ नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार ने सहकारी चीनी मिलों को दुरुस्त कराने के लिए 25 करोड़ रुपये भी दिए हैं। बरेली की सेमीखेड़ा चीनी मिल, बदायूं, पीलीभीत समेत अन्य जनपदों …
बरेली, अमृत विचार। उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड ने ऑफ सीजन में अपनी मिलों को दुरुस्त करने के साथ नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार ने सहकारी चीनी मिलों को दुरुस्त कराने के लिए 25 करोड़ रुपये भी दिए हैं। बरेली की सेमीखेड़ा चीनी मिल, बदायूं, पीलीभीत समेत अन्य जनपदों की 22 मिलों की मरम्मत करने के आदेश हुए हैं। इसमें सेमीखेड़ा मिल पहले से ही बुरे दौर से गुजर रही है। 1 करोड़ 25 लाख रुपये से मिल की व्यवस्थाओं को सही कर आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
2021-22 सत्र में बहुत अच्छा नहीं हुआ लेकिन 2022-23 के पेराई सत्र के लिए सहकारी मिल में अभी से तैयारी की जा रही हैं। उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड की राज्य में 25 मिलें हैं। इसमें 22 मिलों की मरम्मत के लिए रुपये मिले हैं। रमाला और सठियांव मिल में मरम्मत कराने को रुपये नहीं मिले हैं। विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी ने मिलों की सूची जारी करने के साथ किस मिल को मरम्मत के लिए कितनी धनराशि मिली है, उसकी सूची सहित चीनी आयुक्त को पत्र भेज दिया है।
इतनी सहकारी मिलों को मिली मरम्मत को रकम
सेमीखेड़ा को 1 करोड़ 25 लाख, बीसलपुर मिल को एक करोड़ 25 लाख, पूरनपुर को 1 करोड़ 30 लाख, तिलहर को 1 करोड़ 30 लाख, बदायूं मिल को 1 करोड़ 15 लाख, रामपुर के बिलासपुर मिल को 1 करोड़ 25 लाख, पुवायां को 85 लाख रुपये मिले हैं। इसके साथ अनूप शहर, घोसी, महमूदाबाद, साथा, सुल्तानपुर, बागपत, मोरना, ननौता, सरसावां, बेलरायां, गजरौला, कायमगंज, संपूर्णानगर, स्नेहरोड च नानपारा को भी बजट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पंचायती राज विभाग सतर्क, उम्मेदपुर के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों में होगी जांच