मुरादाबाद : जिला कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो सका कारण

मुरादाबाद : जिला कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो सका कारण

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कारागार में बंद छजलैट थाना क्षेत्र निवासी युवक की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कारागार का बंदी रक्षक उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कारागार में बंद छजलैट थाना क्षेत्र निवासी युवक की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कारागार का बंदी रक्षक उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव हरकिशनपुर निवासी मुन्नू (42) की शनिवार रात जिला कारागार में अचानक तबीयत खराब हुई थी। पुलिस का कहना है कि बिसरा को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। बिसरा जांच से ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

दूसरी ओर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 2017 में मुन्नू को आदर्श कालोनी से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह बाहर आ गया था, लेकिन कई तारीखों पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस कारण उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। छजलैट पुलिस 16 जनवरी 2022 को वारंटी मुन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। तब से वह जेल में बंद था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मामूली कहासुनी को लेकर महिला दरोगा से हाथापाई, आरोपी हिरासत में

ताजा समाचार