मुस्लिम समाज को धर्म के साथ-साथ हर विषय का ज्ञान होना जरूरी: शफाअत हुसैन
सीतापुर। वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर शफाअत हुसैन का कहना है कि मुस्लिम समाज को धर्म के साथ साथ हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है, तभी समाज में विकास संभव है। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जो भाजपा सरकार की ही देन है। वक्फ विकास निगम …
सीतापुर। वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर शफाअत हुसैन का कहना है कि मुस्लिम समाज को धर्म के साथ साथ हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है, तभी समाज में विकास संभव है। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जो भाजपा सरकार की ही देन है।
वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर शफाअत हुसैन शनिवार को सीतापुर में थे। पहले उन्होंने वक्फ से जुड़ी सम्पत्तियों और कार्यों की समीक्षा की, बाद में मीडिया से भी जरूरी बातें साझा कीं। कहा कि भाजपा सरकार का मानना है कि धर्म की शिक्षा के अलावा बच्चों को अन्य विषयों की जानकारी देना आवश्यक है। पहले मदरसों में केवल धर्म की शिक्षा दी जाती थी।
ऐसे में बच्चा बड़े होकर या तो मदरसे में पढ़ाता था या फिर कोई खुद का रोजगार कर लेता था। लेकिन भाजपा सरकार लगातार मदरसों का आधुनिकीकरण कर रही है, जो जरूरी भी है। एनसीआरटी की किताबें लागू इसीलिए की गई हैं ताकि मुस्लिम बच्चे पढ़कर आगे बढ़ें और तमाम सी परीक्षाओं में शामिल हों। तभी मुस्लिम समाज खुद को मजबूत कर सकेगा।
यह भी पढ़ें:-रामपुर: मदरसा बोर्ड परिषद के सेकेंड्री का 76.95 और सीनियर सेकेंड्री का 96.41 प्रतिशत रहा रिजल्ट