UP: BSP सांसद अतुल राय को बड़ी राहत! रेप के मामले कोर्ट ने किया बरी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मऊ घोसी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप केस मामले में बरी कर दिया है। अतुल राय के वकील अनुज यादव और वादी के वकील एडीजीसी ज्योति शंकर ने पुष्टि की है। अतुल राय के खिलाफ दुराचार का मामला 2019 से …
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मऊ घोसी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप केस मामले में बरी कर दिया है। अतुल राय के वकील अनुज यादव और वादी के वकील एडीजीसी ज्योति शंकर ने पुष्टि की है। अतुल राय के खिलाफ दुराचार का मामला 2019 से चल रहा था।
दुराचार की घटना 7 मार्च 2018 की है, जब वाराणसी के ही थाना क्षेत्र में गुरुग्राम सोसायटी में अतुल राय के दफ्तर में एक युवती के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया गया था।
यही नहीं पीड़िता का वीडियो भी बना भी बना लिया था और आरोप यह भी है कि वीडियो को वायरल कर देने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच 1 मई 2019 के दिन लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले, देखें लिस्ट