मुरादाबाद : विवेचना में लापरवाही पर करनपुर चौकी इंचार्ज निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुरादाबाद,अमृत विचार। मूंढापांडे थाने की बहुचर्चित पुलिस चौकी करनपुर के प्रभारी ईश्वर चंद निलंबित कर दिए गए हैं। सीओ हाईवे की जांच में दोषी मिले चौकी प्रभारी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उनको निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है। दायित्व के प्रति लापरवाह व आरोपियों संग हमसाज होने के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मूंढापांडे थाने की बहुचर्चित पुलिस चौकी करनपुर के प्रभारी ईश्वर चंद निलंबित कर दिए गए हैं। सीओ हाईवे की जांच में दोषी मिले चौकी प्रभारी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उनको निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है। दायित्व के प्रति लापरवाह व आरोपियों संग हमसाज होने के आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। आने वाले चंद दिनों में ही कुछ और थाना व चौकी प्रभारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टू नंगला गांव के रहने वाले इलियास हाजी की तहरीर पर 17 जुलाई को चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत हुआ। पीड़ित ने बताया कि 10 जुलाई की शाम सात बजे भाई जमशेद व उनका पुत्र मोहसिन खेत खुदवाने गए थे। वहां पता चला कि पड़ोसी हनीफ खेत जुतवाते समय मेड़ की जोताई करा दी है। पिता- पुत्र ने जब मेड़ जोते जाने का विरोध किया तो बाबू, हनीफ व कलुआ ने गाली देते हुए धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में पिता-पुत्र को को गंभीर चोटें आईं। दोनों का इलाज पहले मूढापांडे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर मुरादाबाद जिला अस्पताल में चला।
गंभीर रूप से घायल मोहसिन को चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया। एक सप्ताह बाद मूंढापांडे पुलिस की नींद टूटी। 17 जुलाई को अपराह्न करीब ढाई बजे आनन- फानन में पुलिस ने हनीफ, बाबू, कलुआ व हनीफ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। युवक के परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट देकर बताया कि मारपीट के कारण मोहसिन की एक आंख की रोशनी खत्म हो गई है।
मूंढापांडे पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट को नजरंदाज किया। तब पीड़ितों ने न्याय की आस में उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। एसएसपी ने सीओ हाईवे देश दीपक सिंह को पुलिस की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर सीओ ने माना कि चौकी प्रभारी ने प्रकरण में चूक की। मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली धाराओं को लेकर कोताही बरती गई। सीओ की रिपोर्ट को आधार बनाकर एसएसपी ने गुरुवार को करनपुर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल का अतिरिक्त कक्ष बेचने के आरोप में फंसा शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित