लखनऊ : मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर / लखनऊ, अमृत विचार। आईएस-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जाफराबाद में 50 लाख की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। कुर्क किए गए संपत्ति को अवैध तरीके से धन …
गाजीपुर / लखनऊ, अमृत विचार। आईएस-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जाफराबाद में 50 लाख की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। कुर्क किए गए संपत्ति को अवैध तरीके से धन अर्जित कर खरीदी गई थी। इस दौरान एसपी, एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रही।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि माफिया राज को खत्म करने के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। विगत कुछ दिनों में पुलिस प्रशासन ने लगभग 22 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क किया है। जिसमें मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों का 19 करोड़ की सम्पत्ति शामिल है। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई की गई जफरपुरा में स्थित अंचल भू-सम्पत्ति को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कुर्क हुई सम्पत्ति की कीमत करीब 50 लाख रुपया है।
यह भी पढ़ें –बरेली: वनखंडीनाथ मंदिर में 108 शिवलिंग की हुई प्राण-प्रतिष्ठा