हरदोई: सड़क हादसे में घायल राहगीर की मौत, हाई-वे पर हुआ हंगामा, जाम में फंसी एंबुलेंस

हरदोई। पत्नी की दवा लेकर पैदल जा रहा राहगीर गाड़ी से टकरा कर ज़ख्मी हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने हाई-वे पर जाम लगा दिया। उसी को इलाज के लिए लेने जा रही एम्बुलेंस वहां लगी जाम में फंसी रही। काफी देर बाद वहां पहुंची एम्बुलेंस उसे मेडिकल कालेज ले तो गई, लेकिन फिर भी …
हरदोई। पत्नी की दवा लेकर पैदल जा रहा राहगीर गाड़ी से टकरा कर ज़ख्मी हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने हाई-वे पर जाम लगा दिया। उसी को इलाज के लिए लेने जा रही एम्बुलेंस वहां लगी जाम में फंसी रही। काफी देर बाद वहां पहुंची एम्बुलेंस उसे मेडिकल कालेज ले तो गई, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बताते हैं कि हरपालपुर थाने के लमकन गांव निवासी 40 वर्षीय अजय राम पुत्र दाताराम राजमिस्त्री था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी की यहां दवाई लेने के लिए आया हुआ था। बताते हैं कि अजयराम कस्बे में बस से उतरकर पैदल घर जा रहा था।इसी बीच साण्डी की तरफ से आ रही गाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
गुस्साए लोगों ने वहां सड़क पर जाम लगा दिया। उधर हादसे के बारे में एम्बुलेंस-108 को फोन किया गया। एम्बुलेंस उसे लेने के लिए हरपालपुर के रवाना हुई। लेकिन जाम की वजह से वह फंस गई। वह किसी तरह से वहां से निकल कर अजयराम को ले कर मेडिकल कालेज पहुंची इलाज में हुई देरी की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।
हादसे की जांच हुई शुरू
हरपालपुर में हाई-वे पर हुए हादसे की जांच शुरू हो गई है। एसएचओ हरपालपुर उमाकांत दीपक ने बताया है कि राहगीर अजयराम के घर वालों की तहरीर के आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक घायल