बरेली: जिले में मंडरा रहा कोरोना, फिर मिले 10 नए पॉजिटिव मामले

बरेली: जिले में मंडरा रहा कोरोना, फिर मिले 10 नए पॉजिटिव मामले

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे है। बुधवार को एक साथ 10 मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 65 के पार पहुंच चुकी है। जिला कोविड सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि इंटरनेशनल सिटी के …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे है। बुधवार को एक साथ 10 मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 65 के पार पहुंच चुकी है। जिला कोविड सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि इंटरनेशनल सिटी के रहने वाले एक व्यवसायी को विदेश जाना था।

इससे पहले जब उसने कोरोना संक्रमण की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। एक कालेज के सहायक प्रोफेसर को कई दिनों से बुखार के साथ बदन दर्द था। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। इसी के साथ शास्त्री नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को सर्दी खांसी हुई थी।

वह भी संक्रमित निकले। इज्जतनर में रहने वाली बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत एक महिला ने बुखार आने पर जब कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट संक्रमित आई। इसी के साथ सिविल लाइंस, महानगर, आंवला आदि जगहों के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले है।

यह भी पढ़ें- हिंदू छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बढ़ाई गई धारा, जानें पूरा मामला