पीलीभीत: झोलाछाप ने किया बवासीर का इलाज, ग्रामीण की बिगड़ी हालत

पीलीभीत: झोलाछाप ने किया बवासीर का इलाज, ग्रामीण की बिगड़ी हालत

 पीलीभीत, अमृत विचार। गांव के एक बंगाली डाक्टर के यहां ग्रामीण को बवासीर का आपरेशन  करना मंहगा पड़ गया। आपरेशन के बाद ग्रामीण की तबियत बिगड़ गई और उसकी जान पर आ गई। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में क्लीनिक को सील कर दिया है। गजरौला …

 पीलीभीत, अमृत विचार। गांव के एक बंगाली डाक्टर के यहां ग्रामीण को बवासीर का आपरेशन  करना मंहगा पड़ गया। आपरेशन के बाद ग्रामीण की तबियत बिगड़ गई और उसकी जान पर आ गई। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में क्लीनिक को सील कर दिया है। गजरौला क्षेत्र के गांव अजीतपुर पचपेड़ा के रहने वाले एक ग्रामीण ने गांव अमखिरिया में बंगाली डाक्टर के यहां बबासीर का आपरेशन करवाया था।

आपरेशन के बाद ग्रामीण की तबियत खराब हो गई थी और अन्य चिकित्सक के यहां इलाज करवाया था। ग्रामीण ने इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने तहसीलदार अमरिया अशोक कुमार के साथ मौके पर जाकर जांच की तो दुकान बंद थी। इस पर डाक्टर के भाई को बुलाकर पूछा गया और दुकान को खुलवाकर चेक किया गया। दुकान में दवा के अलावा आपरेशन करने के उपकरण मौजूद थे। क्लीनिक ओर प्रैक्टिस करने के कोई प्रपत्र नहीं थे।

इस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि आपरेशन करने वाला व्यक्ति किसी मामले में जेल चला गया है। अब क्लीनिक को सील किया गया है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को दी गई है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: काला फीता बांधकर फार्मासिस्ट कर रहे हैं काम, कार्रवाई पर अड़े