समाजवादी विचारधारा से ही तरक्की संभव: अवधेश प्रसाद

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे समाजवादी सदस्यता अभियान के अंतर्गत बुधवार को बीकापुर विधानसभा के सोहावल चौराहे पर विधानसभा से प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार …
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे समाजवादी सदस्यता अभियान के अंतर्गत बुधवार को बीकापुर विधानसभा के सोहावल चौराहे पर विधानसभा से प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक व सदस्यता अभियान के प्रभारी अवधेश प्रसाद ने 100 से भी अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा से ही हर वर्ग की तरक्की संभव है।
आयोजक हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि पूरी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्यता को लेकर युवाओं में काफी उत्सुकता है। गब्बर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाने का अभियान जारी रखा जायेगा।
विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि सभी बूथ स्तर पर कम से कम एक सक्रिय सदस्य व पचास साधारण सदस्य बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में 115 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉक्टर अवधेश यादव, छोटे लाल यादव, ईश्वर लाल वर्मा, वरिष्ठ नेता संजय यादव, जय सिंह राणा, राशिद जमील सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।