बरेली: कचहरी से भागकर कैदी पहुंचा भोलेनाथ की शरण में, कहा- भगवान को जल चढ़ाकर गुनाहों की माफी मांगने गया था

बरेली, अमृत विचार। रेप का आरोपी सुरेंद्र सिंह कचहरी लॉकअप से भाग गया। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा कि वो भोलेशंकर को जल चढ़ाकर अपने गुनाह की माफी मांगने के लिए खिड़की तोड़कर भागा था। बताया गया कि आरोपी जेल से पेशी के लिए कचहरी लाया गया था। यहां वो …
बरेली, अमृत विचार। रेप का आरोपी सुरेंद्र सिंह कचहरी लॉकअप से भाग गया। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा कि वो भोलेशंकर को जल चढ़ाकर अपने गुनाह की माफी मांगने के लिए खिड़की तोड़कर भागा था। बताया गया कि आरोपी जेल से पेशी के लिए कचहरी लाया गया था। यहां वो कचहरी के लॉकअप में बंद था और वह लॉकअप की खिड़की तोड़कर भाग गया। आरोपी को लॉकअप से भागने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं।
सुरेंद्र पिथले एक साल से रेप केस में जेल में है। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने बताया कि वह लॉकअप से भागकर कांवड़ियों के जत्थे में शामिल हो गया और कतला से जल भरकर शाहजहांपुर के कलान स्थित मंदिर जाकर वहां उसने भगवान शिव का जलाभिषेक कर भोलेनाथ से माफी मांगी। आरोपी ने बताया कि उसके पास सात सौ रूपये थे और उसी से किराया लेकर वो बदायूं पहुंचा और वहां कांवड़ियों के जत्थे में शामिल हो गया। बताया कि भूख लगी तो भंडारे में जाकर खाना खाया। पुलिस ने आरोपी को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर वापस जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – बरेली: शासन ने खत्म किया अटैचमेंट, सीएमओ कार्यालय में तैनात हैं कई कर्मचारी