बरेली: सावन के तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस सतर्क, एडीजी, आईजी समेत व्यवस्था देखने निकले अफसर

बरेली, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस अफसर सतर्क रहें । सोमवार को किसी तरह की कोई खामी न रहे इसलिए रविवार की रात अफसर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकले और लोगों से बातचीत भी की। रविवार की देर शाम एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा एसपी सिटी रविंद्र कुमार सिंह और …
बरेली, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस अफसर सतर्क रहें । सोमवार को किसी तरह की कोई खामी न रहे इसलिए रविवार की रात अफसर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकले और लोगों से बातचीत भी की। रविवार की देर शाम एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा एसपी सिटी रविंद्र कुमार सिंह और एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकले, और लोगों से बातचीत भी की।
पुलिस अफसर प्रेम नगर स्थित टिबरी नाथ मंदिर, बारादरी के बनखंडी नाथ मंदिर और किला के अलखनाथ मंदिर पर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रात से ही मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस की ड्यूटियां लगा दी गई है। इसके साथ ही नोडल अफसरों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण का आश्वासन