अयोध्या : सरयू में डूबे कांवड़िए का 36 घंटे बाद भी नहीं लगा पता

अयोध्या : सरयू में डूबे कांवड़िए का 36 घंटे बाद भी नहीं लगा पता

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । गोसाईगंज कोतवाली इलाके के दिलासीगंज में स्नान के दौरान डूबे नाबालिग कांवड़िए का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग सका है। गोताखोर,एनडीआरफ टीम और जल पुलिस के साथ इलाकाई पुलिस अभी तक खाली हाथ है। एसआई मुनिमनरंजन दूबे ने बताया कि शनिवार रात दस बजे तक रेस्क्यू आपरेशन …

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । गोसाईगंज कोतवाली इलाके के दिलासीगंज में स्नान के दौरान डूबे नाबालिग कांवड़िए का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग सका है। गोताखोर,एनडीआरफ टीम और जल पुलिस के साथ इलाकाई पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

एसआई मुनिमनरंजन दूबे ने बताया कि शनिवार रात दस बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया था। दूसरे दिन रविवार को भी रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है और एनटीपीसी तक छानबीन की गई लेकिन कोई सफलता नही मिली है।

बताते चलें शनिवार की सुबह छह बजे दिलासीगंज के वशिष्ठ आश्रम के पास स्नान करने के दौरान अंबेडकरनगर के बसखारी थाना इलाके के गांव बेलवरिया निवासी कांवड़िया आयूष दूबे डूब गया था। आयूष अपने छह साथियो के साथ शुक्रवार की शाम को अयोध्या से जलभर कर गांव वापस लौट रहा था। आश्रम पर रुककर शौच आदि से निपटने के बाद सरयू नदी में स्नान के लिए उतरा था कि तेज धारा की चपेट में आकर डूब गया। गोताखोर, एनडीआरफ टीम व इलाकाई पुलिस के साथ स्टीमर से रेस्क्यू आपरेशन में शुरू कराया गया था।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से दो कदम भी चलना हुआ दूभर