शाहरुख खान की फिल्म जवान में काम करेंगी दीपिका पादुकोण !

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान में काम करती नजर आ सकती है। एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत किंग खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। दीपिका इन दिनों फिल्म ‘पठान’ में खान के साथ काम कर रही है। चर्चा है कि फिल्म ‘पठान’ के …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किंग खान शाहरुख खान की फिल्म जवान में काम करती नजर आ सकती है। एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत किंग खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी।
दीपिका इन दिनों फिल्म ‘पठान’ में खान के साथ काम कर रही है। चर्चा है कि फिल्म ‘पठान’ के बाद एक्ट्रेस, शाहरुख खान की एक और फिल्म में काम करने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका, शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आ सकती हैं।
शाहरुख खान और फिल्मकार एटली के साथ ‘जवान’ में दीपिका को कास्ट करने के लिए बातचीत चल रही है। इस फिल्म में दीपका का छोटा लेकिन अहम किरदार होने वाला है। इस बारे में मीटिंग्स की जा रही हैं जिसमें रोल और डेट्स पर चर्चा चल रही है। ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा राणा दग्गुबाती, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
पढ़ें-विक्की कौशल ने शुरू की ‘सैम बहादुर’ के लिए तैयारी, शेयर किया पोस्ट