बरेली: आज 27 केंद्रों पर लेखपाल परीक्षा का आयोजन, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में जुटा प्रशासन

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन रविवार (31 जुलाई) को किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रदेश के 12 जनपदों में बनाए गए 501 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा लखनऊ, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज व वाराणसी जिले में …
बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन रविवार (31 जुलाई) को किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रदेश के 12 जनपदों में बनाए गए 501 परीक्षा केंद्रों में होगी।
परीक्षा लखनऊ, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज व वाराणसी जिले में होनी है। जिले में परीक्षा के लिए 27 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में परीक्षा के लिए कुल 13526 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
वहीं, बरेली में परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जा रही है। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है। बरेली कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराई जा रही है। वहीं, जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों में तैनात किए गए हैं। नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए कुल 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस भी तैनात की गई है।
बता दें कि राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं।
परीक्षा से पहले ही सभी शिक्षकों कर्मचारियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर ही पाबंदी लगा दी गई थी। एवं परीक्षा केंद्रों पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कमरे में बंद करा दिया गया था । परीक्षा की निगरानी के लिए तमाम केंद्रों पर जोनल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए> परीक्षण की चेकिंग के लिए महिला शिक्षकों की तैनाती की गई। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन अधिकारी भी सीसीटीवी सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुलिसकर्मी तैनात रहे।
परीक्षा का समय 10 बजे से निर्धारित था लेकिन शासन के निर्देश पर परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर अटेंडेंस दर्ज करानी थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई। कुछ परीक्षा केंद्रों पर इस बात को लेकर परीक्षार्थियों और कॉलेज में तन्हा शिक्षकों कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी हुई।
यह भी पढ़ें- बरेली : DM ने की घोषणा, एक अगस्त को शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश