अमरोहा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को दबोचा, अभियुक्तों के पास मिलीं 3 बाइकें

अमरोहा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को दबोचा, अभियुक्तों के पास मिलीं 3 बाइकें

अमरोहा/नौगांवा सादात, अमृत विचार। पुलिस अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से दिल्ली से चुराई गई एक बुलेट बाइक व कटे हुए वाहन के पार्ट्स व दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। शनुवार को नौगांवा सादात पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरा पुलिस …

अमरोहा/नौगांवा सादात, अमृत विचार। पुलिस अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से दिल्ली से चुराई गई एक बुलेट बाइक व कटे हुए वाहन के पार्ट्स व दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।

शनुवार को नौगांवा सादात पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुन्नवरपुर तिराहा पर चौकिंग के दौरान भागने का प्रयास कर रहे एक बुलेट बाइक सवार तीन आरोपियों रिजवान पुत्र इब्राहिम, चन्द्र प्रकाश उर्फ चिन्टू पुत्र स्व. राजपाल निवासी ग्राम गजस्थल थाना नौगावां सादात व महेन्द्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम बरखे़डा थाना नौगावां सादात को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बुलेट बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की हुई एक बुलेट बाइक बरामद कर ली, इसके अलावा एक प्लास्टिक के कट्टे में कटी हुई दूसरी बुलेट बाइक के पार्टस व दो अवैध चाकू बरामद किए। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं।

जो आर्थिक लाभ लेने के लिए वाहनों की चोरी कर पार्टस को काटकर अलग-अलग करके बेच देते है। इन्होंने दिल्ली व नोएडा से बुलेट बाइक चोरी की है। बताया कि तीनों शातिर चोरों पर दिल्ली और नोएडा में कई मुकदमें दर्ज है। तीनों का चालान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- संभल: कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई