बहराइच: रुपये के अभाव में नहीं रुकेगी श्रीकृष्णा की पढ़ाई, एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने छात्र को लिया गोद

बहराइच: रुपये के अभाव में नहीं रुकेगी श्रीकृष्णा की पढ़ाई, एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने छात्र को लिया गोद

बहराइच। उर्रा बाजार निवासी श्रीकृष्णा के पिता की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गई थी। आर्थिक तंगी के चलते बालक की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। शनिवार को श्रीकृष्णा अपनी मां के साथ जेएस एकेडमी विद्यालय पहुंचा। यहां पर आपबीती सुनकर विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्र को गोद लेकर एडमिशन करवाया। साथ …

बहराइच। उर्रा बाजार निवासी श्रीकृष्णा के पिता की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गई थी। आर्थिक तंगी के चलते बालक की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। शनिवार को श्रीकृष्णा अपनी मां के साथ जेएस एकेडमी विद्यालय पहुंचा। यहां पर आपबीती सुनकर विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्र को गोद लेकर एडमिशन करवाया। साथ ही इंटर तक निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही।

मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी श्रीकृष्णा के पिता मायाराम की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गई थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते माता सीता देवी मजदूरी कर परिवार का खर्च किसी तरह चला रही हैं। पढ़ाई न होने का दंश झेल रहे सरकारी स्कूल में मायावती बेटे का नामांकन नहीं कराना चाहती थी।

साथ ही उन्हें गंगापुर में संचालित जेएस एकेडमी विद्यालय के बारे में पता चला। इस पर शनिवार को माया देवी अपने बेटे को लेकर स्कूल पहुंची। साथ ही समस्या से अवगत कराया। इस पर जेएस एकेडमी के प्रबंधक प्रियेश कुमार मौर्य और प्रधानाचार्य अकरम खान ने बालक को पढ़ाई के लिए गोद ले लिया। साथ उसका नामांकन कराया। ड्रेस और पाठ्य सामग्री भी निःशुल्क दिया। प्रबंधक ने बताया कि इंटर तक श्रीकृष्णा को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

ऐसे 90 छात्र ग्रहण कर रहे शिक्षा

जेएस एकेडमी के प्रबंधक प्रियेश कुमार मौर्य ने बताया क्षेत्र के छात्र जिनके पिता की मौत हो चुकी है और वह पैसे के अभाव में शिक्षा नहीं हासिल कर पा रहे हैं। ऐसे 90 छात्र विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने का अभियान सात वर्ष से चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: मेहनत और ईमानदारी से करते हैं काम, फिर भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे…हमें नियमित करो